यातायात प्रबंधन की अनदेखी,जैथरा में घंटों जाम में फंसे वाहन

Pradeep Yadav
2 Min Read

एटा: जैथरा नगर में शुक्रवार को सड़क निर्माण कार्य के चलते घंटों तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। शहीद गेट से लेकर कसौलिया मंदिर तक सड़क के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया। हालात यह रहे कि रोडवेज बसों से लेकर निजी वाहन तक कई घंटे जाम में फंसे रहे, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जाम में खासतौर पर बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे अधिक प्रभावित हुए। कई यात्री तो धूप और गर्मी से परेशान होकर आस पास के गांवों से होकर अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े। नगर से गुजरने वाली रोडवेज बसें एवं अन्य वाहन लहचौरा और कसौलिया गांवों से गुजरते देखे गए। यातायात बाधित होने के कारण लोगों में इस बात को लेकर रोष देखा गया कि प्रशासन ने सड़क निर्माण के दौरान वैकल्पिक मार्ग या रूट डायवर्जन की कोई व्यवस्था नहीं की। वाहन चालकों और सवारियों का कहना है कि पहले से ही सड़क की हालत खराब थी, और अब निर्माण कार्य के दौरान भी सही प्रबंधन न होने से यातायात अस्त-व्यस्त हो गया है।

See also  चांदी की धोखाधड़ी करने वाले की संपत्ति कुर्क, कोतवाली पुलिस ने कराई मुनादी

कुछ यात्रियों ने बताया कि कसौलिया मंदिर के पास न केवल सड़क खुदी हुई है, बल्कि वहां पर निर्माण सामग्री भी बिखरी पड़ी है, जिससे आवागमन और भी मुश्किल हो गया है। लोगों की मांग है कि जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए जाएं और यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस की व्यवस्था की जाए।

See also  डीसीपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण
Share This Article
Leave a comment