आगरा। चुनाव प्रचार की अवधि खत्म हुए चौबीस घंटे से अधिक हो चुके हैं। मतदान शुरू होने में सिर्फ रात्रि का फासला बाकी है। मतदान से पूर्व मतदाताओं को प्रभावित करते हुए अपने पाले में खींचने के लिए अवैध कार्यों को जमकर अंजाम दिया जा रहा है। जिम्मेदारों के बेखबर होने से इनके हौसले बुलंद हैं।
बताया जाता है कि अभी थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो फतेहपुर सीकरी नगर पालिका क्षेत्र में सत्ताधारी पार्टी के चुनाव कार्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में प्रत्याशी के प्रमुख समर्थक और सपोर्टर मुकुल अग्रवाल का भाई खुलेआम लोगों को शराब के क्वार्टर बांट रहा है। क्वार्टर लेने के लिए खींचतान हो रही है। उधर वीडियो वायरल होते ही कस्बे में हड़कंप की स्थिति बन गई। संभ्रांत लोगों ने इस कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर विरोधी दलों को भी इससे मुद्दा मिल गया। उन्होंने मौके को भुनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
इनका कहना है
वायरल वीडियो का संज्ञान लिया जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
विपिन कुमार, थाना प्रभारी फतेहपुर सीकरी