अलीगढ । ऑपरेशन निहत्था के तहत एक शातिर युवक गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध एक तमंचा व एक एयर गन बरामद की गई है।
एसएसपी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं सोशल मीडिया पर असलहा प्रदर्शन अवैध शस्त्रों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन निहत्था के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण में थाना क्वार्सी पुलिस टीम द्वारा अवैध तमंचा लहराते हुये का वीडियो को तस्दीक करते हुए रवि पुत्र आलोची पंण्डित उर्फ चन्द्रभान शर्मा निवासी बेगमबाग थाना क्वार्सी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक देशी तमंचा नाजायज मय एक एअर गन बरामद की गयी है।