जननी शाखा के स्वयंसेवकों ने हटाया कीचड़,
संघ के सामाजिक सद्भभाव प्रमुखों का सराहनीय कार्य दीदी की बारात के लिए हटाए कीचड़,
निशुल्क ट्यूशन कराने वाली दीदी की बारात के लिए स्वयंसेवकों ने हटाया कीचड़,
फतेहाबाद:– तहसील फतेहाबाद क्षेत्र के दुर्जीपुरा के अंदर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जननी शाखा के स्वयंसेवकों एवं सामाजिक सद्भाव गतिविधि प्रमुख फतेहाबाद जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने सद्भभाव जैसा कार्य करके संघ एवं संघ के स्वयंसेवकों की सराहना करते लोग नजर आए है और सब जगह चर्चा का विषय बना हुआ है पैंतीखेडा मंडल के दुर्जीपुरा जननी शाखा पर शाखा के स्वयंसेवकों को अच्छी शिक्षा एवं गरीब स्वयं सेवकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सामाजिक सद्भाव गतिविधि फतेहाबाद जिला इकाई के द्वारा निशुल्क कोचिंग शाखा के स्वयंसेवकों को कराई जा रही है जिसमें शाखा के माध्यम से शाखा पर आने वाले स्वयंसेवकों को दीदी राधा कुमारी निशुल्क शिक्षा दे रही थी तभी 4 जुलाई को उनकी बारात संया क्षेत्र से आनी थी तभी निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने वाले जननी शाखा के स्वयंसेवकों ने ठान लिया कि दीदी की बारात में जो भी बराती आएंगे उनके कीचड़ से कपड़े गंदे होंगे इसी बात को लेकर सभी स्वयंसेवकों ने दीदी की बारात के लिए पूरे गांव में घूम घूम कर कीचड़ ही साफ कर डाली, और बारात के लिए साफ सुंदर स्वच्छ सड़क बना दी जिससे आसपास के लोग एवं ग्रामीण लोग दर्शकों की तरह देखकर संघ के स्वयंसेवकों एवं सामाजिक सद्भाव गतिविधि के कार्यकर्ताओं की तारीफ करते नजर आए, जिसमें जिला सामाजिक सद्भाव गतिविधि प्रमुख देवेंद्र कुशवाह,गजेंद्र कुशवाहा,बृजेश कुमार,विष्णु कुमार,जय शिव,पवन कुमार,हरेंद्र सिंह,मानसिंह,हरिओम,ब्रजकिशोर, नोयल,राघवेंद्र,रामू,प्रिंस,छोटू,मुकेश बाबा,अतिराज बाबा, केशव राठौर के अलावा अन्य स्वयंसेवक के द्वारा गांव के अंदर सफाई की गई,वही फतेहाबाद जिले के जिला प्रचारक आदरणीय धर्मेंद्र प्रेमी व फतेहाबाद खंड के खंड संचालक माननीय राजेश जी ने जननी शाखा पर जाकर सभी स्वयंसेवकों एवं शादी वाली दीदी से मुलाकात कर सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया है |