कासगंज पुलिस ने दो मुन्ना भाइयों को पकड़ा
कासगंज में दो युवक पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए। हरीश यादव अपने भाई कामेश के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। अमर यादव मोनू कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कासगंज पुलिस ने रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया। यह दोनों युवक किसी अन्य के नाम से परीक्षा दे रहे थे।
पहला आरोपी हरीश यादव अपने भाई कामेश के स्थान पर सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में परीक्षा देता पकड़ा गया। दूसरा आरोपी अमर यादव मोनू कुमार के स्थान पर मोटी रकम लेकर शेमफोर्ड स्कूल परीक्षा केंद्र में परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
संयुक्त टीम की गोपनीय बायोमेट्रिक रिपोर्ट और गोपनीय एलर्ट के आधार पर दोनों मुन्ना भाइयों को पकड़ा गया।
पकड़े गए दोनों मुन्ना भाइयों के खिलाफ केंद्र अधीक्षक द्वारा कोतवाली कासगंज में एफआईआर लिखकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।