वार्ड 90 की पार्षद प्रवीना राजावत ने निकाली अक्षत कलश यात्रा

Saurabh Sharma
1 Min Read

आगरा। वार्ड 90 की पार्षद प्रवीना राजावत के द्वारा अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें घर घर जाकर अक्षत का वितरण किया गया। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है, इसी को लेकर पूरे देश में जनजागरण कार्यक्रम चल रहे है।

शुक्रवार को वार्ड 90 में अक्षत कलश यात्रा महर्षिपुरम,अरविंदपुरम, राम मोहन नगर,सीता नगर,ओम विहार,सेवा बस्ती ,राजीव नगर,नानक नगर से हो कर नारायण बिहार पर समाप्त हुई। यात्रा पर क्षेत्र की जनता ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। महिलाओं के साथ सभी भक्तों ने अक्षत कलश की आरती उतारकर पूजा अर्चना की। यात्रा में जय श्री राम के जयकारे गूंजते रहे।

See also  आगरा में घने कोहरे और ठंड से जूझते लोग, धूप ने दी थोड़ी राहत

कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बच्चों और महिलाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। पूजित अक्षत वितरण बस्ती प्रमुख आर.एन शाक्य के साथ अजय कुलश्रेष्ठ,पार्षद प्रवीना राजावत, राहुल चौधरी,हिमांशु मिश्रा,राजेश राजावत, शैलेंद्र उपाध्याय,रेखा दीक्षित,विकास तरकर,रविंद्र शर्मा,अंकुर जैन,अनूप कुमार,टीटू ठाकुर,शशि देवी,पुष्पा देवी,सूर्यांश आदि सभी राम भक्त यात्रा में मौजूद रहे।

See also  विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा होगा समाधान
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement