मथुरा: शासन की योजना को हम पहुंचाएंगे हर घर तकः बलदेव प्रेम सिंह

Jagannath Prasad
1 Min Read
मथुरा में सरकारी योजनाओं को समझते हुए ग्रामीण महिलाएं

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं को उद्यमी, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगाः बृजेंद्र कुमार

मथुरा। मुख्यमंत्री युवा अवधि विकास अभियान के अंतर्गत बलदेव ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी नेहा रावत के नेतृत्व में बैंक सखी, समूह सखी, विद्युत सखी सहित ब्लॉक पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे समझना और उसे शहरी और ग्रामीण स्तर तक ले जाना जिससे उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी योजना का युवाओं को लाभ मिले। इस मौके पर उपस्थित एडीओएसआईबी प्रेम सिंह के द्वारा इस अभियान में उपस्थित सभी सखियों का ध्यान आकर्षण करते हुए कहा गया कि आप सभी को इस योजना को सत प्रतिशत सफल बनाना है। जिसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करें। इस मौके पर उपस्थित सीएम युवा फेलो बृजेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं को एक सफल उद्यमी बनाने का सरकार का सराहनीय प्रयास है। यह अभियान युवाओं को उद्यमी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा। इस मौके पर एडीओएसआईबी प्रेम सिंह, सी एम युवा फेलो बृजेन्द्र कुमार, बीएमएम, सहित विद्युत सखी, समूह सखी, बैंक सखी मुख्य रूप से उपस्थित रही।

See also  Agra News: सीएमओ समेत 5 पर अधिवक्ता से मारपीट के आरोप, जिला जज ने लिया संज्ञान
See also  आगरा: नए कमिश्नर ने संभाला आगरा का कार्यभार, पुराने अनुभव से विकास को मिलेगी गति
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement