आगरा। बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा तथा सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार अवस्थी ने अपनी अनुशासन समिति में आगरा के अधिवक्ता तेजवीर सिंह को को अपडेट सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।
शुक्रवार को दीवानी परिसर में अनुशासन समिति का सदस्य बनने पर चौधरी तेजवीर सिंह का वकीलों ने जोरदार स्वागत किया।इस दौरान लोचन चौधरी, अजय चाहर, दुर्ग विजय सिंह भैया, के सी शर्मा, फूल सिंह चौहान, गगन शर्मा, नेत्रपाल सिंह, अजीत सिंह, अजय शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।