सगे देवरों ने किया दुष्कर्म? थाना प्रभारी पर दोषियों को छोड़ने का आरोप, क्या है सच्चाई

Faizan Khan
2 Min Read

फिरोजाबाद। एक महिला ने पचोखरा प्रभारी पर दुष्कर्म के दो आरोपियों को पकड़ने के बाद थाने से छोड़ने का आरोप लगाते हुए एडीजी आगरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि दोषी युवक को जेल भेजा गया है, जबकि दूसरे के साथ मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज है।

लगाये गए आरोप झूठे और निराधार

पचोखरा थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि एक महिला ने थाने पर आकर अपने सगे दो देवरों पर। मुकदमा छेड़ छाड़ में लिखाया गया था बाद में 164 के बयानों के आधार पर बलात्कार की धारा बढ़ी थी। इसके पीछे उसकी मंशा ससुर से पूरी जमीन अपने नाम कराना था। यह तथ्य जांच में सामने आए। इसके बाद भी जो दोषी था और महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसका वीडियो मिलने पर उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। जबकि उसका दूसरा देवर जो पेशे से डॉक्टर है वो बाहर रहता है। महिला ने उसका नाम भी दुष्कर्म में शामिल किया था।

See also  23 को काशी आकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रुपये एंठने के लिए देवर का नाम घसीट रही

प्रभारी का कहना है कि जिस दिन मुकदमा दर्ज किया गया था, उस दिन महिला के खिलाफ गांव की कई महिलाएं एकत्रित होकर थाने पहुंची थी। लेकिन इसके बाबजूद उन्होंने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच में महिला का दूसरा देवर आशीष की सीडीआर निकलवाई और अन्य साक्ष्य एकत्रित किए, लेकिन उसका कहीं कोई दोष नहीं मिला। इसके बाद उसके खिलाफ मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट लगाई जा रही है।

पूर्व में भी दिए हैं झूठे शिकायती पत्र

प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि महिला अपने देवर आशीष से रुपये एंठने के लिए उसका नाम घसीट रही है। ग्रामीणों ने बताया है कि महिला पूर्व में भी एक लोगों के खिलाफ थाना एवं अधिकारियों को झूठे शिकायती पत्र देती रहती है।

See also  UP Police का आशिक मिज़ाज़ दारोगा लड़की संग पहुंचा मसूरी और उसके बाद ......

See also  सेक्सटॉर्शन से डरें नहीं साइबर पुलिस से मिलेगी मदद
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार ।
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.