पीड़ित युवक ने112 पर दी सूचना, तीन पर मुकदमा दर्ज
जैथरा,एटा। पूर्व प्रधान की सरसों चोरी का आरोप कबूल न करना एक ग्रामीण को महंगा पड़ गया। दबंगों ने बीच रास्ते में रोककर जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जैथरा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव मग्रेशर निवासी राजेश कुमार पुत्र बाबूराम रविवार को जैथरा बाजार जा रहा था। तभी रास्ते में उमेश उर्फ कल्लू पुत्र राजपाल ने उसे रोक लिया। पूर्व प्रधान की सरसों चोरी करने का आरोप थोपते हुए कबूल करवाने का दबाव बनाया। आरोप से इंकार करते ही उमेश ने अपने दोनों बेटों अजय और विजय को बुला लिया। तीनों ने मिलकर राजेश को लात-घूंसों व थप्पड़ों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। धमकी दी कि सरसों चोरी कबूल नहीं की तो जान से खत्म कर देंगे।
पीड़ित ने किसी तरह 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख हमलावर भाग निकले। राजेश को गंभीर चोटें आई हैं।
थाना जैथरा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उमेश उर्फ कल्लू, अजय और विजय के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
