विद्युत लाइन सही करते वक्त लाइनमैन को लगा करंट, धड़ से अलग हुआ सिर

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

कासगंज। जिले में बृहस्पतिवार को विद्युत ट्रांसफार्मर की लाइन पर फॉल्ट सही करने पहुंचे लाइनमैन की हाइटेंशन लाइन के विद्युत करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे में लाइनमैन विद्युत करंट से बुरी तरह से जल गया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। पहले सिर जमीन पर गिरा फिर धड़। खौफनाक हादसा देखकर मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार बिलराम गेट बिजली घर पर तैनात लाइनमैन राजेंद्र निवासी गांव सिरौली हुआ। शाम करीब साढ़े चार बजे राजेंद्र सिंह विद्युत लाइन सही करने के लिए गली जौरा भौरा पहुंचा। यहां लाइन सही करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा। तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और हादसे का शिकार हो गया। उसकी गर्दन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे उसका सिर धड़ से अलग होकर नीचे गिर गया। फिर धड़ गिरा। हादसा होते ही मौक पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए।

See also  डॉक्टर दीदी से उपहार मिले, खुशी से बच्चों के चेहरे खिले
See also  सड़क सुरक्षा अभियान: टेंपो में अतिरिक्त सीट लगाकर चलने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई!
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment