खेरिया मोड़ VIP रोड पर फास्ट फूड और बिरयानी बनी ‘जाम’ की वजह! हर शाम रफ्तार पर लग रहा ब्रेक, जिम्मेदार कौन

Faizan Khan
3 Min Read
खेरिया मोड़ VIP रोड पर फास्ट फूड और बिरयानी बनी 'जाम' की वजह! हर शाम रफ्तार पर लग रहा ब्रेक, जिम्मेदार कौन

आगरा: आगरा के थाना शाहगंज अंतर्गत सराय ख्वाजा चौकी के पास खेरिया मोड़ वीआईपी रोड पर इन दिनों फास्ट फूड, डोसा और बिरयानी की दुकानें यातायात के लिए बड़ी मुसीबत बन गई हैं। इन दुकानों के चलते हर शाम यह महत्वपूर्ण सड़क जाम से जूझती है, जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है और निकलना भी दूभर हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि कई बार एंबुलेंस भी इस ट्रैफिक में फंसी नजर आती हैं।

सड़क पर पसरे ठेले और बेतरतीब वाहन: जिम्मेदार कौन?

समस्या की जड़ दुकानों के ठीक सामने लगे ठेले और ग्राहकों द्वारा सड़क के बीचो-बीच अपने वाहनों को खड़ा करना है। इन बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से सड़क का बड़ा हिस्सा घिर जाता है, जिससे ट्रैफिक का प्रवाह बाधित होता है और रोजाना शाम को लंबे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। यह हालात वीआईपी रोड की गति को धीमा कर रहे हैं और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने को मजबूर कर रहे हैं।

See also  अग्रवाल मैरिज होम में चाहर खाप की बैठक, जल्द बड़े फैसले लेने पर मंथन

नगर निगम और पुलिस की उदासीनता पर सवाल

यह समस्या अब धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती जा रही है और इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। नगर निगम को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और इन फास्ट फूड दुकानदारों के लिए वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे सड़क से गुजरने वाले वाहनों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वहीं, क्षेत्रीय पुलिस की सूझबूझ से भी हर रोज शाम को लगने वाले इस जाम से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि या तो पुलिस को इसकी खबर नहीं है या फिर अब तक कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इसी वजह से दुकानदारों के हौसले इतने बुलंद हैं और वे नियमों को ताक पर रखकर अपनी मनमर्जी से अपना काम कर रहे हैं। खेरिया मोड़ वीआईपी रोड का हाल बद से बदतर होता जा रहा है। यहाँ तक कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की कोशिशें भी नाकाम सी नजर आती हैं, मानो वे भी इस समस्या के आगे बेबस हों।

See also  युवा शक्ति संघ ने निकाली विशाल बाइक रैली, महाराणा प्रताप की जयंती पर किया नमन

20 फुट की सड़क बन गई 10 फुट

इस जाम का एक अहम कारण रोड का छोटा होना भी है। जो सड़क कभी लगभग 20 फुट चौड़ी थी, वह अब अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण महज 10 फुट की रह गई है। वीआईपी रोड होने के नाते यहाँ से छोटे से लेकर बड़े सभी प्रकार के वाहनों का गुजरना होता है, जिसके लिए बची हुई जगह पर्याप्त नहीं है। इस रोज के जाम से निजात पाने के लिए अब कोई ठोस कदम उठाना ही एकमात्र उपाय है।

क्या संबंधित विभाग इस गंभीर समस्या पर ध्यान देकर आगरा के इस महत्वपूर्ण मार्ग को जाम से मुक्ति दिला पाएगा?

See also  अलीगढ़ : रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

 

See also  युवा शक्ति संघ ने निकाली विशाल बाइक रैली, महाराणा प्रताप की जयंती पर किया नमन
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement