सेना में तैनात जवान के घर परिवार की जिम्मेवारी किसकी,लाखों का सामान चोरी

Boby kushwaha
2 Min Read

सेना में तैनात जवान के घर परिवार की जिम्मेवारी किसकी,लाखों का सामान चोरी

आगरा (बरहन):थाना बरहन क्षेत्र के हाथी गढ़ी गांव से विगत दिनों में सेना के जवान के यहां से ट्यूबवेल की मोटर व झटका मशीन सहित अन्य लाखों का सामान चोर चोरी कर ले गए।इसकी जानकारी जवान के परिवार के सदस्य ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की एफ आई आर दर्ज कर छोड़ दिया।

दरअसल मामला थाना बरहन क्षेत्र के हाथी गढ़ी गांव का है जहां 23 सितंबर की रात्रि में चोर कमरे की छत में नकब लगाकर
ट्यूबवेल की मोटर ,झटका मशीन,केवल, रस्सा और वहां पर रखा अन्य लाखों रुपयों का सामान चोरी कर ले गए।जब इसकी जानकारी वहां के लोगों को हुई तो सूचना थाना बरहन पुलिस को दी गई।

See also  आगरा: ISBT बस स्टैंड पर "आगरा परिवर्तन एक सुझाव" ने भीषण गर्मी में यात्रियों को पिलाया ठंडा शरबत

सेना में तैनात जवान हुकम सिंह ने बताया की वह जम्मू काश्मीर में तैनात हैं। इसके अलावा उनकी गांव में खेतीवाड़ी व ट्यूबवेल मौजूद है। इन सबकी देखभाल उनके परिवार के सदस्य किया करते हैं। वहीं उनकी गैर मौजूदगी में चोर रात्रि में सामान चोरी कर ले गए।इसकी सूचना परिवार के सदस्यों द्वारा थाना बरहन पुलिस को देने के दो सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। ना ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करना जरूरी समझा है।
हुकम सिंह का कहना कि सीमा पर जवान खेत में किसान मेहनत करता है परंतु इनके घर परिवार सामना की सुरक्षा की जिम्मेवारी किसके भरोसे है।

See also  कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का विधायक ने किया शिलान्यास, बालिकाओं को मिलेगी बेहतर शिक्षा सुविधा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement