घिरोर,नाहिली रोड़ निवासी सीमा देवी पत्नी राम खिलाड़ी उम्र करीब 50 वर्ष की आग लगने से जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया सोमवार रात्रि करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। टीन शेड के नीचे पिता जी ओर माता जी सो रहे थे। आग लगते ही पिता जी ने राहुल को आवाज दी। मौक पर पहुंचे राहुल ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर बिग्रेड की टीम ओर आस पास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग लगने से राम खिलाड़ी भी झुलस गए। जिनका अस्पताल में उपचार कराया गया। लेकिन महिला सीमा देवी की मौक पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वही पास में रखी मोटर साइकिल भी जलकर खाक हो गई। महिला के दो बेटे है दोनों की शादी हो गई है। एक लड़की है जिसकी अभी शादी नहीं हुई है। मौत की सूचना मिलते है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।