घिरोर,क्षेत्र के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला अचेत होकर गिर पड़ी यह देखकर घर में चीख पुकार मच गई।
पूरा मामला क्षेत्र के ग्राम नगला राम सिंह का है जहां घर के बाहर बैठी महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई और महिला बेहोश हो गई ।परिजनों के अनुसार महिला के हाथ में उसकी 6 महीने की बेटी भी थी जो हाथ से छूटकर दूर जा गिरी । घटना के बाद से परिजनों में चीख – पुकार मच गई और आनन – फानन में परिजन महिला को सिरसागंज ले गए जहां पर स्थित थी गंभीर बताते हुए फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर पर ले गए ।
घायल महिला के चाचा सत्येंद्र यादव ने बताया कि भतीजी खुशबू की शादी पास के ही गांव नगला बरी में हुई है वह अपने मायके आई हुई थी और अपनी 6 महीने की बेटी को गोद में लेकर बैठी हुई थी । तभी तेज कड़कड़ाहट के साथ आकाशी बिजली चमकी और खुशबू पर आ गिरी । घायल महिला का प्राइवेट ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है ।