जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार को थाना रामकोला, को0 पडरौना, बरवापट्टी, खड्डा, कप्तानगंज व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मेहदीगंज अमडरिया नहर के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार ग्राम अडरौना की तरफ से नहर की पटरी से मेहदीगंज की तरफ सड़क के रास्ते आते हुये दिखायी दिया। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी। जवाबी कार्यवाही में बाइक सवार इमामुल उर्फ बिहारी पुत्र मजीर पुत्र अदालत सा० परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद मौके से अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस तथा एक अदद मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स यू0पी0 56 एच 3798 की बरामदगी की गयी।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त इमामुल उर्फ बिहारी पुत्र मजीर पुत्र अदालत सा० परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के विरूद्ध मु0अ0सं0 424 / 23 धारा 307/379/411/419/420/467/468/471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त इमामुल उपरोक्त जो मु0अ0सं0 199/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 307 भादवि0 थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर से वांछित फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 25,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
इस सफलता में महिला प्रभारी निरीक्षक सुमन सिंह थाना बरवापट्टी, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना रामकोला, प्रभारी निरीक्षक स्वाट सुशील कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिह थाना खड्डा महिला उप निरीक्षक चंदा यादव, महिला उप निरीक्षक प्रीसी पांडेय, महिला आरक्षी संगीता यादव, महिला आरक्षी प्रियंका सिंह का अहम भूमिका रहा।
एडीजी अखिल कुमार द्वारा कुशीनगर एसपी के टीम को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा इसमें बरवापट्टी की एसएचओ सुमन सिंह, | स्वाट प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक रामकोला अखिलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक पड़रौना राजप्रकाश सिंह और खड्डा प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिह को प्रशस्ति पत्र मिलेगा।