किरावली।अछनेरा के गांव बबरौद में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती दंगल का आयोजन धूमधाम से किया गया। प्रधान राजेश शर्मा ने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कुश्ती दंगल का शुभारंभ कराया। इस दंगल में आसपास के क्षेत्रों सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने भाग लिया। इस कुश्ती दंगल में कुल 150 जोड़ी कुश्तियां लड़ी गईं, जिसमें 32 बड़ी कुश्तियां शामिल थीं। इनमें से सबसे रोमांचक कुश्ती रही रामेश्वर पहलवान हाथरस और गोविंदा पहलवान बसैया सांधन के बीच, जो 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि के लिए लड़ी गई। यह कुश्ती बराबरी पर छूटी, जिससे दर्शक उत्साहित हो गए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश शर्मा ने कहा कि कुश्ती हमारी सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने गांवों में अखाड़े बनाकर कुश्ती को बढ़ावा दें। इस कुश्ती दंगल में 100 रुपये से लेकर 51 हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि वाली कुश्तियां आयोजित की गईं। दंगल में घनश्याम पहलवान, कॉलम पहलवान, राकेश शर्मा, सत्यपाल गौतम, हाशिम कुरैशी, ललित ठाकुर, वीके ठाकुर, परवीन, कुंदन लोधी, गजेंद्र लोधी, विंदल, ऊदल पहलवान, हरिया पहलवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। यह कुश्ती दंगल दर्शकों के लिए बहुत ही रोमांचक रहा और उन्होंने पहलवानों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।