लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को मुरादाबाद में प्लेन को लैंड करने की अनुमित नहीं मिली है। इस लेकर समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गई है।
सपा ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 4 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव जी को मुरादाबाद में एक समारोह में सम्मिलित होना था लेकिन योगी सरकार प्लेन को लैंड होने की अनुमति नहीं दे रही है। यह बेहद निंदनीय कृत्य है। भाजपा के अहंकार का जल्द होगा अंत!
सपा ने बाद में एक संशोधित ट्विट में साफ किया है कि 4 फरवरी 2023 को यादव जी को मुरादाबाद में एक समारोह में सम्मिलित होना था लेकिन योगी सरकार प्लेन को लैंड होने की अनुमति नहीं दे रही है।