आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक युवक की प्राचीन कैलाश मंदिर के मुख्य द्वार पर हॉकी डंडों से बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने बताया कि सुबह उसके बहन से आरोपियों ने अभद्रता की थी, जिस पर लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। लेकिन दोपहर को आरोपी रामू गोस्वामी एवं उनके पुत्र और साले ने हॉकी डंडों से पीटाई कर दी।
पीड़ित युवक का नाम संदीप है, जो आगरा के बाईंपुर मुस्तकिल इलाके में रहता है। संदीप ने बताया कि सुबह उसकी बहन मंदिर में पूजा कर रही थी। उसी दौरान रामू गोस्वामी एवं उनके पुत्र और साले ने उसकी बहन से अभद्रता की। इस पर लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था।
लेकिन दोपहर को रामू गोस्वामी एवं उनके पुत्र और साले हॉकी डंडों से संदीप की दुकान पर आए और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। संदीप ने बताया कि आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों और हॉकी से मारा-पीटा। उसके शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं।
संदीप ने बताया कि उसने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी फरार हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।