तरुणीं शक्ति : विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की नींव

तरुणीं शक्ति : विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की नींव

Rajesh kumar
5 Min Read

दुनिया से हार जाना लेकिन खुद से कभी मत हारना- रूबिका लियाकत

लर्निंग, लेबर, लॉ के बेहतर समन्वय से बढ़ेगी मातृशक्ति की लीडरशिप- रितु माहेश्वरी

आगरा। जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है वाली कहावत बेटियां भी आगे बढ़कर चरितार्थ कर रहीं हैं। सक्षम एवं सुसंगठित तरुणीं बनेंगी भविष्य के विकसित समृद्ध आत्मनिर्भर भारत की गारंटी। कुछ इसी सोच के साथ महिला समन्वय ब्रज प्रांत द्वारा सूरसदन सभागार में आयोजित तरुणी सम्मेलन में युवा जोश के साथ देखने को मिला।

Also Read : फतेहपुर सीकरी सांसद राज कुमार चाहर ने लोकसभा चुनाव 2019 में रचा था इतिहास, क्या फिर से दोहराएंगे

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रुबिका लियाकत, कार्यक्रम अध्यक्ष आइएएस मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि मोहित जोशी, मुख्य वक्ता जेएनयू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर अंशु जोशी, प्रांत महिला समन्वय प्रमुख रेणुका डंग ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। परंपरागत गण गीत के साथ हजार ऑन तरुणिंयों से खचाखच भरे सूर सदन सभागार में वंदे मातरम भारत माता की जय जयकार के श्वर गुंजायमान होते रहे।

See also  Agra News: मंदिर तोड़ने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

Also Read: फतेहपुर सीकरी पेपर लीक मामला: मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 15 से 20 हजार रुपए प्रति छात्र वसूले जाते थे

कार्यक्रम सहसंयोजक पारुल महाजन ने सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र पहनाकर और भगवान श्री राम मंदिर मॉडल का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। प्रांत महिला समन्वय प्रमुख रेणुका डंग ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए कहा हमारी संस्कृति बेहद मजबूत और विकसित है विकसित भारत के निर्माण में तरुणी की भूमिका पथ प्रदर्शक के रूप में रहेगी। किसी भी समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में युवा शक्ति के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीनियर जर्नलिस्ट रुबिका लियाकत ने जैसे ही कहा ऊर्जा मैं हूं, सृष्टि मैं हूं, प्रकृति मैं हूं ताकत में हूं खुशी मैं हूं जननी मैं हूं ऐसे जोशीले शब्द सुनते ही सदन सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। रुबिका ने कहा मातृशक्ति ऐसी शक्ति है जो अगर आप उसे खुशियां दोगे तो वह लक्ष्मी बनकर धन वर्षा करेगी और अगर आपने उसे प्रताड़ित करने का प्रयास किया तो महिषासुर मर्दिनी बनाकर संहार करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

2 तरुणीं शक्ति : विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की नींव

तरुणिंयों को संबोधित करते हुए रुबिका ने कहा जीवन में दुनिया से हार जाना लेकिन खुद से कभी मत हारना। उन्होंने कहा इस्लाम को आगे बढ़ाने में भी बेटी फातिमा की बड़ी भूमिका थी। उन्होंने कहा आज के समय में आपका किसी से कंपटीशन में नहीं है । आपका कंपटीशन अपने आप से है। रूबिका लियाकत ने कहा अगर हम भारत की बात करेंगे, अपने देश की मिट्टी की बात करेंगे उसकी चिंता करेंगे तो वह दिन दूर नहीं है जब हम विकसित राष्ट्र में अपने सपनों को पूरा कर रहे होंगे।

See also  क्षत्रिय सभा आगरा जिले की बैठक भोजवीर परमार की अध्यक्षता में आयोजित

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर अंशु जोशी ने कहा अब बेटियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता आजादी के बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में महिलाओं को ऐसी ताकत मिली है जिससे हम सब की लीडरशिप बढ़ेगी। उन्होंने कहा मैं जिस विश्वविद्यालय में हूं उस जगह हमारी तरुणियों को गुमराह करने के लिए “पिंजरा तोड़” और न जाने क्या-क्या साजिश चल रही है । उन्होंने कहा हमारी संस्कृति हमारी विरासत बेहद मजबूत है वामपंथियों से सावधान रहने की जरूरत है बेटियां परिवार की आन बान शान है।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कमिश्नर आगरा रितु माहेश्वरी ने कहा 4 एल के बेहतर समन्वय से बेहतर लीडरशिप का रास्ता निकलेगा। उन्होंने कहा लर्निंग, लेबर और लो (कानून) का सामान्य ए देश के विकास का आधार बनेगा। कमिश्नर ने कहा देश बदल रहा है देश की 80% से ज्यादा आबादी आज शिक्षित है।

See also  फिरोजाबाद : सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

महिला समन्वय ब्रज प्रांत द्वारा आयोजित तरुणी सम्मेलन में विभिन्न कॉलेजों की करीब 2000 छात्राओं ने सहभागिता दिखाई। मेडिकल, इंजीनियरिंग, साइंस और कला वर्ग की छात्राओं के साथ एनसीसी कैडेट्स ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम अध्यक्ष मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी, मुख्य अतिथि रुबिका लियाकत, मुख्य वक्ता अंशु जोशी, विशिष्ट अतिथि मोहित जोशी, महिला समन्वय प्रमुख रेणुका डंग, कार्यक्रम संयोजक का निर्मला सिंह, सहसंयोजक पारुल महाजन, अपर्णा सिंह , सुनील दीक्षित श्याम किशोर, राजन चौधरी, केशव शर्मा,संजीव महेश्वरी, विनीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में बालिकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम व्यवस्था में करन बत्रा , रेखा नागपाल ने सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजू गुप्ता ने किया।

See also  रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात, नाबालिगों ने युवक के शरीर को गोदकर की हत्या
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.