मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। थाना कागारौल क्षेत्र अंतर्गत गांव जैंगारा में बीते शाम को नाबालिग युवती के साथ उसकी ही बिरादरी के युवक ने बहला फुसलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। उक्त मामले को शुरूआत में थाना पुलिस द्वारा हल्के में लिया गया, उधर गांव के कुछ पंच इस मामले में सक्रिय होकर मामले को रफा दफा करने की कोशिशों में जुट गए। पीडित परिवार पर समझौते के लिए दवाब बनाया जाने लगा।
मीडिया में जब मामला उजागर हुआ तो थाना पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी। आनन फानन में पीड़ित परिवार की तहरीर पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। रविवार को दबिश देकर अभियुक्त सौरभ उर्फ गुल्लू पुत्र यादराम को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी अजय तोमर के साथ उपनिरीक्षक हरेंद्र कुमार व विजेंद्र कुमार और कांस्टेबल विकास यादव मौजूद रहे।