अग्र भारत संवाददाता, भुवनेश कुमार पौनियां
कागारौल। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोमवार को कागारौल कस्बे में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक हाथों में लहराते तिरंगों और गूंजते देशभक्ति नारों के साथ शामिल हुए।
यात्रा मुख्य बाजार, प्रमुख चौराहों और गलियों से होती हुई जूनियर हाई स्कूल खेरागढ़ मार्ग पर संपन्न हुई, जहां देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए।वहीं, औरंगपुर से ग्राम सुरक्षा समिति के युवाओं ने बाइक तिरंगा यात्रा निकाली, जो कागारौल पहुंचकर मुख्य यात्रा में शामिल हुई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मातेंद्र सिंह धाकरे, पूर्व प्रधान पुत्र दीपक ख़ैनवार, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा हरिओम सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य अशोक रावत, कार्यक्रम संयोजक नेत्रपाल रावत, विजयपाल सिंह सिकरवार, मण्डल अध्यक्ष पवन सिकरवार, सेक्टर संयोजक भगत सिंह, अचल रावत व युवा संगठन औरंगपुर के सदस्य मौजूद रहे।