अधिवक्ता की हत्या के मामले में एसएसपी से मिला बार का प्रतिनिधि मण्डल

Sumit Garg
2 Min Read

 

अधिवक्ता गंगा प्रसाद वरुण की निर्मम हत्या के मामले में तीन मांगों को लेकर मिले वकील

मथुरा. बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट व सचिव अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वर्गीय गंगा प्रसाद वरुण एडवोकेट की निर्मम हत्या के मामले में तीन मांगो को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय से मुलाकात की। अधिवक्तगणों ने एसएसपी से सभी आरोपीयों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी, उपरोक्त मुकदमें में आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किये जाने तथा सम्बधित चौकी इंचार्ज कृष्णा नगर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इसके अलावा पीड़ित परिवार की सुरक्षा की भी मांग की गयी।

See also  प्रेमिका और उसकी मां ने मिलकर की ट्रांसपोर्टर की हत्या: मथुरा पुलिस ने किया खुलासा

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही का आशाश्वन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट, बार के उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट, बार के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर किशन सिंह एडवोकेट, पूर्व सचिव भानु प्रताप सिंह एडवोकेट, पूर्व उपाध्यक्ष ठा. मदन गोपाल एडवोकेट, पूर्व एडीजीसी डा. रविन्द्र कुमार एडवोकेट, जेपी सिंह एडवोकेट, मिश्री लाल एडवोकेट, कपिल देव सिंह एड., अशोक कुमार एड, छत्तर सिंह एड, मानवेन्द्र सिंह एड, अजीत प्रताप सिंह एड, प्रेम चक एड., जेपी मौर्या, गोपाल गौतम आई एड., अशोक चौधरी, श्रीकांत पचौरी एड आदि थे।

See also  संस्कृति विश्वविद्यालय में विज्ञान विषय में जागरूकता के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment