आगरा: टेड़ी बगिया पुलिस चौकी के पास स्थित मां काली मंदिर में बजरंग दल और व्यापारियों द्वारा एक विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया। यह आयोजन नो दिन अखंड ज्योति के साथ नवरात्रों के पूर्ण होने पर भंडारे के वितरण के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
इस समारोह में कई प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें शैलू जाट, सचिन जी (जिला प्रचारक), भुजबेंद्र जी, नवल जी, ध्रुव जी, हरवीर सिंह, अनिल शर्मा, लाजपत अग्रवाल (व्यापार मंडल अध्यक्ष), शिखा बहन, पिंकी बहन, रचना बहन, रिया ठाकुर, कृष्णकांत गोतम, दिनेश प्रजापति, सोनू बघेल, रामू बघेल, सत्यम भारद्वाज, डॉ. मुकेश बाबू, भोला ठाकुर, जुगल किशोर, रिंकू अग्रवाल, प्रमोद प्रजापति, सत्येंद्र ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन धनगर और भूप सिंह बघेल आदि मौजूद रहे।
इस भव्य जागरण में भक्तों ने मां काली की भक्ति में रात्रि भर गीत गाए और भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे एक सफल धार्मिक कार्यक्रम के रूप में देखा गया।