प्रदीप यादव
जैथरा, एटा । जैथरा थाना क्षेत्र के गांव में जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने युवक पर फावड़ा से हमला कर दिया ।घायल युवक को उपचार के लिए आगरा ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।गुस्साए ग्रामीणों ने थाने के सामने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया ।अधिकारियों के समझाने और आश्वासन के बाद जाम खोला गया।
16 अप्रैल अरविंद पुत्र रामवीर निवासी ग्राम कसा जमीनी विवाद में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका मेडिकल कॉलेज आगरा में उपचार चल रहा था। 22 अप्रैल शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। भाई धर्मेंद्र ने बताया गांव के संतोष, मुकेश, गगन व अंकित जमीन पर जबरिया कब्जा करना चाह रहे थे। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडा, ईट व फावड़े से हमला कर दिया। जिसमें भाई अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट परिजनों व गांव वालों ने शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया ।उप जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह एवं क्षेत्र अधिकारी सुधांशु शेखर ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
थाना प्रभारी रार्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। घायल अरविंद की मौत के बाद हत्या की धारा की बढ़ोतरी की गई है ।आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।