अगरा थाने के बेनीपुरा गांव में मायके में रहकर फसल कटाई का काम कर रही पत्नी को लेने पहुंचा पति पत्नी के साथ चलने से मना करने पर उसने तैश खाते हुए पत्नी की नाक काट दी। इसके बाद पति मौके से फरार हो गया। ग्राम बेनीपुरा निवासी सरोज आदिवासी शनिवार सुबह अपने मायके वालों के साथ एक व्यक्ति के खेत पर मजदूरी से फसल कटाई कर रही थी, तभी वहां उसका पति अमीर आदिवासी पहुंच गया।
उसने पत्नी से साथ चलने के लिए कहा, पर उसकी पत्नी ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया और फसल कटाई का काम करने लग गई। पति अमीर इससे गुस्सा खा गया और उसने पत्नी के हाथ हसिया छीनकर उससे पत्नी की नाक काट दी। इस दौरान वहां काम कर रहे अन्य महिलाओं ने बीच बचाव किया,जिसके बाद पति मौके से फरार हो गया। जख्मी हालत में महिला सरोज को इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।