अभी तक कावड़ यात्रा में किस पीपीएस की हाई रही टीआरपी

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read

अंबेडकर नगर  जिले में कावड़ यात्रा का जोर इन दिनों जमकर चल रहा है | इस दौरान पूरे जिले के पुलिस सिस्टम में एक ही पीपीएस अधिकारी ऐसे हैं जिनकी टीआरपी अभी तक हाई बताई जा रही है | पूर्वी जोन से लेकर पश्चिमी जोन तक सिर्फ उन्हीं की तस्वीरे कावड़ यात्रा से संबंधित सोशल मीडिया पर छाई हुई है | बात चाहे विभिन्न मठ एवं मंदिरों की तैयारी का जायजा लेने का हो या प्रतिदिन जनसुनवाई का वह किसी में पीछे नहीं रहे हैं | सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस मैनेजमेंट को दुरुस्त करने के साथ ही खाकी की गुड इमेज को प्रेजेंट करने में भी उनका ही योगदान बताया जा रहा है | कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करने से लेकर उनका हाल-चाल लेने की उनकी कई तस्वीरें भी आई हैं | कावड़ यात्रा को वह फुल इंजॉय करते हुए सुरक्षा और व्यवस्था का प्लान बनाकर चले हैं | अंबेडकर नगर पुलिस का सोशल मीडिया हैंडल भी इस बात की गवाही दे रहा है कि उनकी टीआरपी हाई है | इस पीपीएस की एक दिन में अलग-अलग सोशल प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में फोटो पोस्ट किए गए हैं, जहां पर वह कभी पैदल मार्च करते नजर आए हैं तो कभी कांवड़ की अन्य गतिविधियों को संचालित करते हुए देखे गए हैं | उनका वर्किंग स्टाइल और मैनेजमेंट जिले में किसी से छुपा नहीं है | सूत्र तो यहां तक कहते हैं कि वह जिले की पुलिस में अलग ही छवि रखते हैं, कुल मिलाकर कावड़ यात्रा के कुछ दिन बेहद महत्वपूर्ण है, तो वही उनके विभाग वाले उनके अधीनस्थ अधिकारी कह रहे हैं कि बॉस के रहते ऑल इज वेल वाली सिचुएशन रहेगी | देखना होगा की कावड़ यात्रा के बाद किन पुलिस कर्मियों को बेस्ट वर्किंग के लिए इनाम और किसको लापरवाही की सजा मिलेगी |

See also  बेवाना पुलिस ने चोरी के घटनाक्रम का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा

See also  Mainpuri News : प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर की हत्या
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.