Agra: पड़ोसी से परेशान महिला, डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास…उपजिलाधिकारी के सामने फूट-फूटकर रोई, SDM ऑफिस खेरागढ़ का मामला , आगरा के खेरागढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने पड़ोसी की लगातार हो रही परेशानी से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया। शुक्रवार को, उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुंची महिला ने अपने ऊपर डीजल डाल लिया। समय रहते होमगार्ड ने उसे बचा लिया।
पड़ोसी यदि अच्छा न हो, तो वहां रहना दूभर हो जाता है। ऐसा ही मामला सामने आया खेरागढ़ में, जहां पड़ोसी की हरकतों से महिला इस कदर तंग आ गई, कि आत्मदाह करने पर उतारू हो गई। समय रहते होमगार्ड ने उसकी जान बचा ली।
आगरा के खेरागढ़ उपजिलाधिकारी कार्यालय में आई महिला ने डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। वहां तैनात होमगार्ड ने महिला को बचा लिया। फिर क्या था ये महिला फूट-फूटकर रोने लगी। बताया कि पड़ोसी उसकी मकान नहीं बनने दे रहा है। आए दिन उसे परेशान करता है। पीड़िता की शिकायत के बाद एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे शांत कराया।
पीड़िता ने बताया कि उसका पड़ोसी लगातार उसके मकान निर्माण में बाधा डाल रहा है। झगड़े और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। उसने कई बार पुलिस और प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। निराशा के इस आलम में उसने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया।
महिला का आरोप है कि पड़ोसी उसकी दीवार तोड़ने की कोशिश करता है और उसे जान से मारने की धमकी देता है। इस समस्या से तंग आकर वह उपजिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंची थी। लेकिन जब उसे लगा कि उसे न्याय नहीं मिलेगा, तो उसने यह कदम उठा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।