आगरा। सिकंदरा-बोदला रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के बेंक्वेट हॉल में आयोजित गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, रजोनिवृत्ति जागरूकता और चिकित्सा शिविर में महिलाओं को उनकी तमाम स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान मिला। इस शिविर का आयोजन श्री माथुर चतुर्वेदी सभा आगरा (रजि.) के महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया, जिसमें शूरा बायोटेक का सहयोग भी प्राप्त था। शिविर के दौरान महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, मासिक धर्म और रजोनिवृत्ति संबंधित समस्याओं से बचाव के उपाय बताए गए।
शिविर में दी गई जानकारी
इंडियन मीनोपॉज पब्लिक अवेयरनेस सोसाइटी की डॉ. संगीता चतुर्वेदी ने गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और रजोनिवृत्ति के दौरान होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इन समस्याओं से कैसे बचाव किया जा सकता है। उन्होंने प्रोजेक्टर पर सचित्र प्रस्तुति के माध्यम से विषय को सरल भाषा में समझाया। साथ ही सीबीसी, ब्लड शुगर जैसे ब्लड टेस्ट भी शिविर में निःशुल्क कराए गए।
विशेष सत्र
डॉ. संगीता चतुर्वेदी के साथ डॉ. संतोष और डॉ. संजना ने भी स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न पहलुओं को बारीकी से समझाया और महिलाओं के मन में उठ रहे सवालों का समुचित जवाब दिया। इस दौरान कई भ्रांतियों का भी निदान किया गया, जिससे महिलाओं को जागरूक किया गया।
महिला प्रकोष्ठ की प्रयास
श्री माथुर चतुर्वेदी सभा की महिला प्रकोष्ठ की संस्थापक और संयोजक निधि चतुर्वेदी ने डॉ. संगीता चतुर्वेदी को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि इस शिविर का उद्देश्य गर्भाशय कैंसर और मासिक धर्म जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि अब इस प्रकार के शिविर स्कूलों में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि लड़कियों और लड़कों को आवश्यक टीकाकरण और महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताया जा सके।
संगीत से माहौल में रंग
शिविर के दौरान शूरा बायोटेक के पवन ने प्रेरक गीत प्रस्तुत कर वातावरण को जीवंत बना दिया। उनका संगीत कार्यक्रम शिविर के उत्साह को और बढ़ा गया।
आगे के प्रयास
श्री माथुर चतुर्वेदी सभा के महिला प्रकोष्ठ ने कहा कि आगे भी वे डॉ. संगीता चतुर्वेदी और अन्य विशेषज्ञों के सहयोग से सरकारी और पब्लिक स्कूलों में मासिक धर्म और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे। शिविर में संस्था की अध्यक्ष शेफाली, उपाध्यक्ष रेनू, पल्लवी, बबीता, चारु, निहारिका, अंजलि, अंजलि मिश्रा सहित अन्य सदस्यों का भी सहयोग रहा।