उसहैत: सेल्फ स्टीम के अंतर्गत पॉवर एंजिल सशक्तिकरण के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन बी आर सी उसावां में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया गया।
संदर्भदाता चंचल उपाध्याय ने बताया:
- बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना जरूरी है।
- बाल, नाखून, आंख, कान, नाक आदि की सफाई अति आवश्यक है।
- बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा करने के लिए योग, व्यायाम, पी.टी. आदि अति आवश्यक है।
मोनिका शर्मा ने गुड टच और बैड टच के बारे में बताया:
- बच्चों को, विशेष रूप से बालिका वर्ग को जागरूक करना चाहिए।
- गलत काम के लिए ‘न’ कहना और विरोध करना भी आना चाहिए।
प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों ने सकारात्मक चर्चा में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रशिक्षक श्रीमती चंचल उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों से:
- प्रशिक्षण में शामिल सभी बिन्दुओं को आत्मसात कर विद्यालय में अपनाने की अपील की।
- राष्ट्रगान शुरू कराया।
- राष्ट्रगान उपरांत ग्रुप फोटोज के साथ ही प्रशिक्षण सत्र का समापन हुआ।
प्रशिक्षण में:
- रश्मि राठौर
- नबी अहमद
- जीशान खां
- हेमेंद्र सिंह
- रामसेवक वर्मा
- एनके पाठक
- दीपमाला
- समेत 51 अध्यापक/अध्यापिकाओं ने भाग लिया।