विष्णु कुमार
फिरोजाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र के गांव सुनाव में एक युवक का शव बबूल के पेड़ से लटकता मिला है। ग्रामीणों ने खेतों में दुर्गंध आने पर शव देखा और पुलिस को सूचित किया।
मृतक की पहचान सत्यवान (लगभग 26 वर्ष) के रूप में हुई है। वह गांव का ही रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, सत्यवान और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।