विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आयोजित किया गया मैराथन दौड़, युवाओं ने किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग

Dharmender Singh Malik
4 Min Read
विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आयोजित किया गया मैराथन दौड़, युवाओं ने किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग

आगरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आगरा महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को फैलाना और युवाओं में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रांत अध्यक्ष डॉ. सौरभ सेंगर, प्रांत संगठन मंत्री श्री अंशुल श्रीवास्तव, प्रांत खेल कार्य संयोजक सुब्रत हरदेनिया, महानगर अध्यक्ष राजेश कुशवाह, महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल एवं नगर उपाध्यक्ष डिंपल वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रेरणा मानते हुए किया गया आयोजन

abvp 4 विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आयोजित किया गया मैराथन दौड़, युवाओं ने किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग

कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष डॉ. सौरभ सेंगर ने कहा, “भारत दुनिया में सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है, और इन युवाओं में नेतृत्व करने की क्षमता विकसित करने के लिए विद्यार्थी परिषद विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन करता है। आज इस मैराथन के माध्यम से हम समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि स्वस्थ भारत ही समृद्ध भारत का आधार होगा। हमारे देश में इतनी युवा शक्ति है, जिसे सही दिशा देने की आवश्यकता है। हमारे युवा आज हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं और भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने की दिशा में अग्रसर हैं।”

See also  लोहामंडी सर्राफा कमेटी के पदाधिकारी व व्यापारियों के बीच हुई बैठक

युवाओं में उत्साह और भागीदारी

abvp 1 विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आयोजित किया गया मैराथन दौड़, युवाओं ने किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग

कार्यक्रम के प्रांत खेल कार्य संयोजक श्री सुब्रत हरदेनिया ने कहा, “विद्यार्थी परिषद हमेशा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेकर कार्य कर रहा है। उनकी जयंती पर यह मैराथन आयोजित की गई है, जिसका शीर्षक ‘Run Today for Better Tomorrow’ है। यह संदेश देता है कि हमें अपने बेहतर कल के लिए आज ही दौड़ना होगा। विद्यार्थी परिषद सदैव ही युवाओं के विकास के लिए कार्यरत है और यह कार्यक्रम इस बात को साबित करता है कि युवा भारत की तस्वीर बदलने का दम रखते हैं।”

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का आह्वान

महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल ने कहा, “स्वामी विवेकानंद जी का व्यक्तित्व ऐसा था, जिनका नाम भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सम्मान के साथ लिया जाता है। मात्र 39 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने जीवन को समाज और देश के लिए समर्पित किया। उनके विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और हमें चाहिए कि हम उनके विचारों को अपना आदर्श मानकर अपने कार्य क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत रहें।”

See also  भाजपा के दारा सिंह चौहान निर्विरोध एमएलसी बने

सभी प्रतिभागियों की उत्साही भागीदारी

abvp 2 विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आयोजित किया गया मैराथन दौड़, युवाओं ने किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग

नगर उपाध्यक्ष डिंपल वर्मा ने कहा, “भारत आज विश्व में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, और इसमें स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की अहम भूमिका रही है। हमें उनके विचारों का पालन करते हुए भारत को फिर से समृद्धि और खुशहाली की ओर ले जाना है, और मुझे विश्वास है कि हम सभी इसमें सफल होंगे।”

मैराथन का शुभारंभ प्रांत अध्यक्ष डॉ. सौरभ सेंगर और प्रांत संगठन मंत्री श्री अंशुल श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह मैराथन संजय प्ले स्पीड कलर लैब से शुरू होकर सुभाष पार्क पर समाप्त हुई। लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों ने इस मैराथन में भाग लिया, और सभी ने उत्साह के साथ इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

See also  Agra : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

कार्यक्रम में महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव, बलरामकांत, केसर सिंह, सुमित शर्मा, कर्मवीर बघेल, आकाश शर्मा, दीपक कश्यप, उमंग तिवारी, दिया धाकड़, टीना, ईशा, प्रीति, दीक्षा, श्वेता, भूमिका, तपस्या, अनन्या, दिव्यांशी, हर्ष, गुलशन, अक्षत, प्रथम, आशीष, देव, पीयूष, चिराग, विनय, सत्यम, सागर, नितिन, गोविंद, अनिरुद्ध, रघु, कुलदीप, भुवनेश, तेजपाल, अनमोल, हिमांशु, रचित, विवेक, प्रांजल, प्रतिपाल, दिव्यांश, अनुराग, हर्ष सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

See also  भाजपा के दारा सिंह चौहान निर्विरोध एमएलसी बने
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment