सैमसंग का नया फोन बना पहली पसंद, कुछ घंटों में ही हो गई एक लाख बु‎‎किंग

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नई दिल्ली। सैमसंग के नये फोन की ‎रिकार्ड तोड़ बु‎किंग हुई है। बता दें ‎कि सैमसंग ने हाल ही में अपने दो फोल्डेबल फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने बताया कि उसके लेटेस्ट फोल्डेबल डिवाइस ने रिकॉर्ड तोड़ प्री-बुकिंग हासिल कर ली है। कंपनी के मुताबिक पहले 28 घंटों में 1,00,000 से ज़्यादा लोगों ने गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और जेड फोल्ड 5 को प्री-बुक कर लिया है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 की प्री बुकिंग भारत में 27 जुलाई को शुरू हुई थी, और फोन को बिक्री के लिए 18 अगस्त, 2023 से उपलब्ध कराया जाएगा।

See also  हेलेन बाइक्स: बिना स्पोक्स वाले टायर! PM नरेंद्र मोदी ने भी देखी ये अनोखी Hub-Less इलेक्ट्रिक साइकिल

कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है। ये कीमत 8 जीबी + 256 जीबी के लिए है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 की कीमत 1,54,999 रुपये है जो कि इसके 12 जीबी, 256 जीबी के लिए है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप5 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 20,000 का फायदा मिलेगा और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 की प्री-बुकिंग करने वालों को 23,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में 7.6-इंच का डायनामिक इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के साथ 120 एचजेड एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में डायनामिक एमोल्ड 2एक्स डिस्प्ले, 402 पीपीआई और 120 एचजेड एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच एचडी+ कवर स्क्रीन मिलती है।

See also  नई हुंडई अल्काजार: फेसलिफ्ट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, बुकिंग शुरू, Scorpio N, XUV 700, MG Hector को देगी कड़ी चुनौती

कैमरे के तौर पर फोन में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4 मेगापिक्सल अंडर डिस्प्ले कैमरा है। पीछे की तरफ फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 4,400 एमएएच की डुअल बैटरी सपोर्ट है, जो 25वॉट एडैप्टर के साथ लगभग 30 मिनट में 50 प्र‎‎तिशत चार्ज करने के लिए वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बता दें कि पावर एडाप्टर अलग से बेचा जाएगा।

See also  TVS iQube और Ather Rizta की हवा निकलने आ गई Honda Activa Electric, आइये जाने तीनों में क्या है अंतर
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement