नई दिल्ली: Volvo XC40 Recharge Festive Discount: मौजूदा समय में लोग इलेक्ट्रिक कारों का बाजार काफी बड़ा हो गया है और लोग भी इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने लगे हैं। अगर आप कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) इलेक्ट्रिक कार बेहतरीन शाबित हो सकती है। इसमें एक खास बात यह भी है कि यह लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो कार्स इंडिया (Volvo Cars India) डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। यानी आप भारी बचत के साथ इलेक्ट्रिक कार खरीद पाएंगे। इसके आलावा इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार पर कई और आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं।
Volvo XC40 Recharge Discount Offer
वाहन निर्माता कंपनी वॉल्वो कार्स इंडिया की तरफ से अपनी ऑल इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज पर 1.78 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके डिस्काउंट के आलावा कंपनी 3 साल की कॉम्प्लिमेंट्री सर्विस और वारंटी का ऑफर भी दे रही है। बता दें कि यह ऑफर सीमित अवधि और स्टॉक की उपलब्धता वैध रहेगा। ऐसे में जल्दी से जल्दी इस ऑफर का फायदा उठा लें।
Volvo XC40 Recharge की डिस्काउंट के बाद कीमत
Volvo XC40 Recharge ऑल इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 56.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसपर 1.78 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 55.12 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रह जाएगी।
Volvo XC40 Recharge Battery and Motor
कंपनी ने Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है, जिसके ड्यूल मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह 408 ps की पावर और 660 NM का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए 150 kW का फास्ट चार्जर दिया गया है, जिससे 40 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इसके आलावा 50kW DC का चार्जर मिलता है, जिससे 2.5 घंटे में इस बैटरी को फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं चार्जिंग तीसरा ऑप्शन 11 kW AC चार्जर है, जिससे बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है।
Volvo XC40 Recharge Range and Top Speed
कंपनी का रेंज को लेकर दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के इस इलेक्ट्रिक कार में 418 किमी की रेंज मिलती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का स्पीड को लेकर एक और दावा है कि ये एसयूवी 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
- Also Read: इस SUV ने आते ही तहलका मचाया, फॉक्सवैगन, स्कोडा, एमजी और टोयोटा को छोड़ा पीछे , जानें क्या है खूबियां
Volvo XC40 Recharge Features and Safety
फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड फ्रंट सीट्स विद हीटिंग एंड कूलिंग फंक्शन, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एलईडी हैडलाइट्स जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।
वहीं 7 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स के अलावा ADAS सुईट जिसमें लेन कीप असिस्ट, और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।