Agra News : भविपि समर्पण ने किया तुलसी व नीम की पौध का वितरित

अर्जुन

आगरा : भारत विकास परिषद् की समर्पण शाखा के अंतर्गत स्पीड कलर लेब चौराहा पर तुलसी पौध वितरण किया जिसमें शहरवासियों को लगभग 250 तुलसी व 500 नीम की पौध का वितरित किए और लोगों को तुलसी के औषधीय गुणों की जानकारी देते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

 

ये भी पढ़ें…

UP: मध्य रात्रि पत्नी कमरे में कर रही थी ऐसा काम, जानकर उड़े पति के होश, पत्नी के साथ साला भी था कमरे में

दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप, दरिंदो में बीजेपी नेता का बेटा भी शामिल

 

कार्यक्रम में भविपि समर्पण के अध्यक्ष निशी दौनेरिया ने कहा कि तुलसी मात्र एक पौधा ही नहीं, कई औषधियों की खान है। लोग इन पौधों को लगाएं और इनकी देखभाल भी करें। संस्था का उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग देना है।

 

ये भी पढ़ें…

Agra News : “कार्ड धारकों के राशन पर डाका डाल रहे डीलर”

Agra News : महिला के नम्बर पर भेजे अश्लील मैसेज, पीछा कर छेड़खानी करता है पड़ोसी युवक

 

सचिव मोनिका दौनेरिया ने कहा कि आज के समय में मनुष्य ने स्वार्थ में अंधा होकर पेड़ों को काट-काट कर पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है। इसी का खामियाजा है कहीं पर तो बरसात हो ही नहीं है और कहीं पर बाढ़ आ चुकी है इसलिए पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर अखिलेश भटनागर, धर्मगोपाल मित्तल, सोमदेव सारस्वत, राहुल वर्मा, अंशुल दौनेरिया, सोनम मित्तल, प्रियंका अग्रवाल, संजीव दौनेरिया, उमंग गोयल, उमेश गोयल, नवनीत गर्ग, देवेंद्र कुमार, संगीता गोयल, संदीप मित्तल, अनिल आदि मौजूद रहे |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *