आगरा: महाराज जयचंद मानहानि केस संख्या- 643/2025, जिसमें वादी अजय प्रताप सिंह और प्रतिवादी देवकीनंदन ठाकुर के बीच विवाद चल रहा है, की सुनवाई सोमवार को ए सी जे एम-10 कोर्ट में हुई। इस दौरान प्रतिवादी देवकीनंदन ठाकुर और उनके अधिवक्ता अनुपस्थित रहे।
वादी के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछली सुनवाई, जो 7 मार्च को हुई थी, उस दौरान देवकीनंदन के प्रतिनिधि पीयूष गर्ग ने अदालत को सूचित किया था कि उनके अधिवक्ता अगली तारीख को अपना जवाब प्रस्तुत करेंगे। हालांकि, इस बार भी देवकीनंदन और उनके अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए।
अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तिथि 13 मई को निर्धारित की है। इस सुनवाई में वादी के अधिवक्ता नरेश सिकरवार और एस.पी. सिंह सिकरवार कोर्ट में उपस्थित रहे।
Advertisements