Advertisement

Advertisements

शराब ठेका बंद कराने के लिए 10 वर्षीय बालिका का आमरण अनशन का ऐलान

Laxman Sharma
1 Min Read

आगरा: ग्राम पंचायत कौलारा कलाँ में शराब का ठेका बंद कराने की मांग को लेकर 10 वर्षीय बालिका ने आमरण अनशन करने का फैसला किया है। बालिका का यह कदम तब सामने आया है जब उसके पिता पिछले 17 दिनों से इसी मांग को लेकर बिना अन्न-जल ग्रहण किए तपती धूप में अनशन कर रहे हैं।

बालिका अंशिका ने कहा कि उसके पिताजी पिछले 17 दिनों से शराब का ठेका बंद कराने के लिए अनशन कर रहे हैं और उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। अपने पिता की ऐसी स्थिति देखकर उसने भी अनशन करने का निर्णय लिया है ताकि शराब का ठेका जल्द से जल्द बंद हो सके।

See also  खेरागढ़ में छाया जादूगर पवन सम्राट का मायावी इंद्रजाल…हर शो मे उमड़ रहा जनसैलाब..!

अंशिका ने भावुक होकर बताया कि उसके पिता 17 दिनों से सिर्फ पानी पीकर जीवित हैं। उसने अपने पिता की इस लड़ाई में उनका साथ देने के लिए अनशन का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कौलारा कलाँ में शराब का ठेका बंद कराने की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से अनशन चल रहा है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अब एक छोटी बच्ची के इस कदम ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

Advertisements

See also  होली मिलन समारोह में बच्चों को संस्कारित करने पर जोर, समाज में कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता
See also  हलवाई पति के अफेयर का खतरनाक परिणाम, पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ा, सड़क पर पीटा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement