भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस धूमधाम से मनाया गया

Saurabh Sharma
4 Min Read

आगरा: आगरा के अतिशय क्षेत्र श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, नसिया जी, मोतीलाल नेहरू पीर कल्याणी रोड में आज जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ (Lord Parshvanath) का मोक्ष कल्याणक दिवस (Moksha Kalyanaka) बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। आगरा दिगंबर जैन परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कृत्रिम सम्मेद शिखरजी पर विशेष अनुष्ठान किए गए।

आचार्य चैत्य सागर जी महाराज के सानिध्य में हुआ आयोजन
यह पावन अवसर आचार्य श्री 108 चैत्य सागर जी महाराज के 46वें मुनि दीक्षा दिवस के साथ मनाया गया।

आचार्य श्री के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने पर्वतराज शिखरजी की वंदना की और अपनी आस्था व्यक्त की। इस दौरान 23 किलोग्राम का एक विशाल लड्डू भी भगवान को अर्पित किया गया, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके बाद 108 कलशों से भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

See also  पारिजात संस्था ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

अनुष्ठान और पूजन का हुआ आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, पाद प्रक्षालन और शास्त्र भेंट के साथ हुई। विशाल जैन पार्टी ने संगीतमय भजनों के साथ पूजन संपन्न करवाया। शांतिधारा का सौभाग्य श्री नेम शरण जैन को प्राप्त हुआ। आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन गुरु भक्त परिवार ने किया।

23 किलो का लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य श्री संजीव जैन मुरादाबाद, द्वितीय लड्डू नितिन जैन मुदित जैन सिकंदरा, तृतीय लड्डू जगदीश प्रसाद जैन, चतुर्थ लड्डू राकेश जैन पर्दे वाले, पांचवां लड्डू राजेंद्र जैन एडवोकेट और छठा लड्डू दीपक जैन दूधवालों ने प्राप्त किया।

आचार्य श्री ने दिया संदेश

इस अवसर पर आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज ने भगवान पार्श्वनाथ के गौरवशाली महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जैन धर्म में भगवान पार्श्वनाथ का ऐतिहासिक और गौरवशाली महत्व है। उनका जन्म बनारस के राजा अश्वसेन और रानी वामादेवी के यहां पौष कृष्ण एकादशी के दिन हुआ था। आचार्य श्री ने भगवान पार्श्वनाथ को ‘चिंतामणि’, ‘विघ्नहर्ता’ और ‘संकटमोचक’ के रूप में भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगवान पार्श्वनाथ क्षमा के प्रतीक हैं और उपसर्ग विजेता हैं। उन्होंने मरुभूति की कहानी सुनाते हुए कहा कि उपसर्ग और चुनौतियों को समता भाव से सहन करने वाला व्यक्ति ही भगवान बन सकता है, ठीक वैसे ही जैसे मरुभूति ने कमठ के उपसर्ग को सहन करके तीर्थंकर पार्श्वनाथ का पद प्राप्त किया।

See also  एत्मादपुर विधानसभा में हुई पीडीए पंचायत,भाजपा असली मुद्दों से कर रही गुमराह

मंच संचालन और सम्मान

कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज जैन बाकलीवाल ने किया। इस दौरान बाहर से आए हुए अतिथियों का भी परिषद द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री मनीष जैन ठेकेदार, अर्थ मंत्री राकेश जैन पर्दे वाले, विमलेश जैन मार्सन्स, जितेंद्र जैन, पूर्व मंत्री सुनील जैन ठेकेदार, पारस बाबू जैन, राजेंद्र जैन, रमेश जैन राशन वाले, विमल जैन, सुशील जैन, प्रचार मंत्री आशीष जैन मोनू, सुनील जैन काका, सुबोध पाटनी, नरेश पंडिया, अनिल जैन, अनुज जैन क्रांति, कुमार मंगलम जैन, दीपक जैन, मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू और राहुल जैन सहित सकल जैन समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

See also  मदरसा मोइनुल इस्लाम शाहगंज आगरा में पहलगाम के पीड़ितों को श्रद्धांजलि
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement