जैतपुर, आगरा: शुक्रवार की शाम जैतपुर चौराहे पर एक दुखद घटना सामने आई, जहाँ हाई टेंशन (एचटी) लाइन की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बंदर पीपल के एक पेड़ पर था, जिसकी टहनियों के बीच से खतरनाक एचटी लाइन गुजर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाया आँखों देखा हाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय एक बंदर पेड़ पर था और अचानक एचटी लाइन के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही वह पेड़ की एक डाली पर गिर पड़ा, लेकिन उसका हाथ बिजली के तार से चिपका रह गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बंदर के शरीर से आग की चिंगारी निकलने लगी, जिससे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। यह दिल दहला देने वाला मंजर देखकर लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाई। हालांकि, जब तक बिजली काटी गई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बंदर की मौत हो चुकी थी।
इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि वह घनी आबादी वाले क्षेत्रों और पेड़ों के पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइनों को लेकर सावधानी बरते ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों।