झांसी में भारी बारिश से किसान की धान की फसल चौपट

Raj Parmar
1 Min Read

झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी के विकास खंड मोठ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पूछ में भारी बारिश के कारण एक किसान की दस बीघा धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।

ग्राम पूछ निवासी किसान अंबिका तिवारी ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर बताया कि उनके दस बीघा खेत में धान की फसल बोई गई थी। लेकिन, हाल ही में हुई अत्यधिक वर्षा और एक बड़े जल निकाय (लॉज) का पूरा पानी उनके खेत में भर जाने से खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई।

किसान ने तहसील के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की, लेकिन उनका आरोप है कि गांव के लेखपाल ने बिना मौके पर जांच किए ही गलत रिपोर्ट लगा दी। अंबिका तिवारी ने राजस्व विभाग की टीम से दोबारा जांच कराने और खराब हुई फसल का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

See also  धार्मिक स्थलों पर वीआईपी कल्चर की समाप्ति का आह्वान, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा समानता के प्रतीक हैं धार्मिक स्थल
See also  स्थानीय वाहनों से टोल वसूली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, धरने पर बैठकर की जमकर नारेबाजी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement