खेरागढ़।नई तहसील के पास सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की करंट लगने से मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा खेरागढ़ निवासी पूर्व सभासद राजू शर्मा के पिताजी 65 वर्षीय दिनेश चंद्र शर्मा सुबह लगभग पांच बजे टहलने के लिए घर से निकले थे। करीब छह बजे तहसील के सामने सड़क किनारे पार्किंग के लिए लगाए गए कटीले तारों में खेरागढ़ नगर पंचायत द्वारा लगाए गए पोल से अचानक करंट दौड़ गया। तार छूते ही दिनेश चंद्र शर्मा करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन करंट लगने से कोई पास नहीं जा सका। बांस की सहायता से निकालने की कोशिश की गई, मगर तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग और नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
