पुलिस उपायुक्त की बैठक में पाँच उपनिरीक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी
अछनेरा। थाना अछनेरा के कुकथला चौकी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवैध खनन के वाहन अक्सर दौड़ते दिखाई देते हैं। कई दिनों से बरसात रुकने के बाद अब आज रात कुकथला क्षेत्र में खनन के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर और पट्टे की मशीनें डीजल भरकर पूरी तैयारी के साथ खड़ी हैं। रात होती है खनन चलने की फुसफुसाहट होने लगी है,सवाल यह उठता है कि क्या यह खनन अछनेरा पुलिस को दिखाई नहीं देता, या फिर लुका-छिपी का खेल चलता है, अथवा सेटिंग के बलबूते अवैध खनन जारी रहता है।हालांकि क्षेत्रीय पुलिस कभी कभी एक दो वाहनों को पकड़ कर कार्यवाही भी की है,लेकिन खनन माफिया पूरी तरह बेखौफ हैं।
गुरुवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक के दौरान पाँच उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण कर उन्हें नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। थाना अछनेरा के कुकथला चौकी प्रभारी अनुज कुमार को मिढ़ाकुर भेजा गया है। अब पुलिस लाइन से नए उपनिरीक्षक को कुकथला चौकी का प्रभार अनुज कुमार को सौंपा गया है। हालाँकि खबर लिखे जाने तक पदग्रहण की सूचना प्राप्त नहीं हो सकी थी। चौकी क्षेत्र में अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाना नवागत प्रभारी के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।
