खेरागढ़ (संवाददाता)। खेरागढ़ उपजिलाधिकारी ऋषि राव ने दीपोत्सव पर्व के अवसर पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि सभी नागरिक अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को स्वदेशी (भारत में निर्मित) लाइट्स एवं मिट्टी के दीपकों से सजाएँ।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक सराहनीय पहल है। एसडीएम ने नागरिकों से अपील की कि दीपावली का पर्व सुरक्षा, स्वच्छता और सौहार्द के साथ मनाएँ।
एसडीएम ऋषि राव ने कहा कि पटाखे हमेशा सावधानीपूर्वक, बड़ों की देखरेख में और खुली जगह पर ही जलाएँ, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह पर्व समाज में प्रेम, भाईचारा और एकता का संदेश लेकर आता है।
“आइए, इस दीपावली को स्वदेशी रोशनी से जगमगाएँ और सुरक्षित वातावरण में खुशियाँ बाँटें।”
— ऋषि राव, एसडीएम खेरागढ़