झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
बिपिन बिहारी महाविद्यालय में आयोजित हुआ यातायात जागरूकता सेमिनार*
यातायात माह 2025 के अभियान की रेल चलते-चलते विपिन बिहारी महाविद्यालय के प्रांगण में आकर रुकी, जिसके अंतर्गत, छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
महाविद्यालय में आयोजित सेमिनार के मुख्य अतिथि संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा रहे, अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर टी के शर्मा ने की ,विशिष्ट अतिथि के रूप में टी आई देवेंद्र कुमार शर्मा,आर आई संजय सिंह उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संयोजन ट्रैफिक चीफ वार्डन व सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य प्रगति शर्मा ने किया। उक्त सेमिनार में मुख्य अतिथि आर टी ओ राजेश वर्मा ने सड़क सुरक्षा चिन्हों , गुड सेमेरिटन, मोटर वाहन अधिनियम2019 आदि के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाने के साथ साथ आरटीओ राजेश वर्मा द्वारा lमहाविद्यालय पुस्तकालय हेतु प्राचार्य टी के शर्मा को यातायात नियमों से संबंधित पत्रावली भेंट की गई,।
टी आई देवेंद्र कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओ को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व की जानकारी दी, आर आई संजय सिंह ने कविता के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। सेमिनार में ट्रैफिक वार्डन दीप शिखा शर्मा, डॉक्टर मानवेंद्र सिंह ,प्रोफेसर अयूब ,डॉ आनंद प्रकाश, डॉक्टर सिप्पी दासानी ,डॉक्टर वेद प्रकाश ,डॉ दिलीप कुमार, शिवम एवं अभिषेक आदि प्रवक्ता गण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।संचालन डॉक्टर मानवेंद्र सिंह सेंगर ने व आभार अध्यक्ष उद्बोधन के साथ प्राचार्य प्रोफेसर टी के शर्मा ने व्यक्त किया । वंदे मातरम की धुन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
