- सिकंदरा बोदला डॉक्टर्स एसोसिएशन: नव वर्ष पर डॉक्टरों की सांस्कृतिक शाम, झूम उठा आगरा!
आगरा। आमतौर पर गंभीर दिखने वाले और सफेद कोट में मरीजों के बीच घिरे रहने वाले शहर के दिग्गज डॉक्टरों का सोमवार को एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। अवसर था सिकंदरा बोदला डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘नव वर्ष सांस्कृतिक संध्या’ का। सिकंदरा स्थित एक फार्म हाउस में सजी इस महफिल में डॉक्टरों ने न केवल नव वर्ष का स्वागत किया, बल्कि अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों से यह साबित कर दिया कि वे इलाज के साथ-साथ मनोरंजन के भी उस्ताद हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. संध्या अग्रवाल एवं डॉ. बी.एम. अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. योगेश सिंघल ने सभी नवागंतुक अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। सचिव डॉ. मिहिर गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य डॉक्टरों की व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर उन्हें एक तनावमुक्त माहौल प्रदान करना था।
मंच का संचालन संस्कृति सचिव डॉ. अंकिता गुप्ता एवं डॉ. नेहा गर्ग ने बेहद चुटीले अंदाज में किया, जिससे दर्शक दीर्घा में बैठे डॉक्टर साथी अंत तक बंधे रहे। कार्यक्रम में डॉक्टरों और उनके परिवारों ने गायन, नृत्य और कविता पाठ जैसी कई मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
दिग्गज डॉक्टरों की रही मौजूदगी
सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेने वालों में शहर के कई नामचीन चिकित्सक शामिल थे। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. सरोज सिंह, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. जे.एन. टंडन, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. प्रशांत लवानिया, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता, डॉ. अर्चना सिंघल, डॉ. सौरभ बंसल, डॉ. गौरव गंगवार, डॉ. संध्या जैन, डॉ. रेनू अग्रवाल, डॉ. अरुण जैन, डॉ. राजीव पचौरी, डॉ. अनुराग गुप्ता, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. शिवानी शिखा, डॉ. रणवीर त्यागी, डॉ. प्रतुल सक्सेना, डॉ. विकास गोयल, डॉ. पवन पैट्रिक, डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. धर्मेंद्र तिवारी, डॉ. निशा धाकरे और डॉ. नेहा लवानिया आदि मौजूद रहे।
अंत में कोषाध्यक्ष डॉ. गौरव सिकरवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
