Advertisement

Advertisements

अजब गजब : 8 पुरुष मित्रों से हैं महिला के 11 बच्चे, पति एक भी नहीं और अब चाहती 19 पार्टनर और 30 बच्चे

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

न्यूयार्क। अमेरिका के टेनेसी में रहने वाली एक महिला फी इन दिनों खबरों में हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फी के 11 बच्चे हैं जो उनके 8 पार्टनर्स से हैं। उन्होंने किसी से शादी नहीं की है क्योंकि उनकी फैमिली देखकर कोई भी शादी के लिए तैयार नहीं होता है।

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अकेला रहना पसंद है और वो अपना परिवार नहीं बढ़ाना चाहते, पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो शादी कर के सेटल होना चाहते हैं, परिवार बढ़ाना चाहते हैं और उनके साथ खुशहाल जिंदगी बिताना चाहते हैं। दोनों ही तरह के लोग अपनी-अपनी सोच और प्राथमिकताओं के हिसाब से सही हैं और उन्हें गलत नहीं कहा जा सकता। पर एक महिला जीने के अपने विचित्र तरीके के कारण चर्चा में है। वो इसलिए कि महिला के 11 बच्चे हैं, वो भी 8 पार्टनर्स से पर उनमें से कोई भी उसका पति नहीं है। फी को परिवार बढ़ाने का बहुत शौक है और वो इसके पीछे काफी विचित्र कारण बताती हैं।

See also  आधी प्लास्टिक की बन चुकी है ये महिला, सर्जरी में लाखों-करोड़ों फूंके

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वो क्यों परिवार बढ़ाना चाहती हैं और अलग-अलग पार्टनर्स से बच्चों को जन्म देना चाहती हैं। फी ने वीडियो में कहा- अगर आपके पास एक है और आप वो एक हटा दें तो आपके पास जीरो होगा। लेकिन अगर आपके पास 8 हैं और उसमें से 3 निकाल दिया जाए तो भी आपके पास 5 बचेगा।

उसने आगे कहा कि अगर उसके बच्चे के पास सिर्फ एक पिता होगा और अगर वो छोड़कर चला गया या मर गया तो बच्चों के सिर से पिता का हाथ उठ जाएगा। पर अगर उनके पास 8 पिता होंगे और 3 चले जाते हैं या मर जाते हैं तब भी उनके पास 5 पिता बचेंगे। फी ने कहा कि वो 19 पार्टनर चाहती हैं जिनसे वो 30 बच्चे पैदा करना चाहती हैं। वो यूं ही रुकना नहीं चाहते।

See also  UK Political Crisis: क्या सुनक बनेंगे ब्रिटेन के अगले PM, लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद दौड़ में और कौन-कौन?

उन्होंने बताया कि पहले वो पिता खोजने के लिए क्रेगलिस्ट जैसी साइट्स का इस्तेमाल करते थे। पर अब वो फेसबुक मार्केट प्लेस पर पोस्ट कर देते हैं। लोग महिला के इस तर्क से बेहद हैरान हुए और उसे जमकर ट्रोल किया। लोगों ने कहा कि एक बार किया हुआ काम गलती है, दो बार खुद के द्वारा चुना गया विकल्प है और तीन बार आदत बन जाता है।

Advertisements

See also  Beautiful Girl Navel लड़कियों की नाभि का चाइनीज़ घोटाला !
See also  एलियन का अस्तित्व वैज्ञानिकों ने स्वीकारा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement