अलीगढ। चंडौस थाना क्षेत्र के गांव ओगीपुर मे मंगलबार को सेना की अग्निवीर भर्ती की मेरिट लिस्ट मे नंबर नहीं आने से परेशान युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गांव ओगीपुर निवासी शिवा चौहान के पिता श्रीपाल सिंह की करीब 6 वर्ष पहले मौत हो गई थी । दो भाइयो मे छोटे शिवा चौहान ने अपने घर के साथ पढ़ाई व भर्ती देखना जारी रखा था । काफ़ी लम्बे समय से वह भर्ती होने का प्रयास कर रहा था लेकिन सेना की अग्निवीर भर्ती मे मेरिट मे नंबर नहीं आया ।
परिजनों के अनुसार युवक की उम्र 21 वर्ष थी और वह भर्ती होने के लिए काफ़ी मेहनत भी कर रहा था । सोमवार को जारी अग्निवीर भर्ती मे मेरिट लिस्ट मे नंबर नहीं आने से परेशान होकर मंगलबार की सुबह खेत पर चला गया। जहां कही से तमंचा लाकर खुद की कनपटी मे गोली मार लीं । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
गोली चलने की आवाज सुनकर खेतों के आसपास काम कर रहे लोग मौके पर पहुचे तो युवक लहूलुहान हालत मे जमीन पर पड़ा हुआ था। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही आनन-फानन मे युवक का अंतिम संस्कार कर दिया । मृतक शिवा चौहान उम्र 21 वर्ष बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।
