घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में कस्टम अधिकारी के मां की हुई मौत

Kulindar Singh Yadav
3 Min Read

आगरा | द्वारिका कुंज कॉलोनी में एक घर में आग लगने से हादसे में एक कस्टम अधिकारी की 61 वर्षीय मां राजरानी गौतम जिंदा जल गई | पड़ोसियों ने बताया कि वह दिन में कई बार घर से बाहर निकलती थी | लेकिन जब वह कल घर से बाहर नहीं निकली तो शाम को पड़ोसी महिला ने उनकी बेटी को इस बारे में फोन पर अवगत कराया |
घटना की सूचना मिलते मृतक की बेटी घर पहुंची और जब घर खोला गया तो स्थिति देखकर लोग चौक गए | घर में आग लगी हुई थी पुलिस की माने तो आग लगने की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट है | आपको बताते चलें यह घटना भावना स्टेट स्थित द्वारिका कुंज कॉलोनी की है। मूलरूप से सादाबाद थाना क्षेत्र के लालगढ़ी गांव निवासी कृष्णदत्त गौतम खाद्य एवं रसद विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं | बड़ा बेटा सचिन गौतम एसपी कस्टम अधिकारी है, वह दिल्ली में तैनात हैं | छोटा बेटा पुनीत सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और लंदन में रहता है | बेटी अनुपमा डीपीएस स्कूल में शिक्षिका है, वह कमला नगर में रहती है |

See also  UP NIkay Chunav : पंडितो और ज्योतिषीयो से कर रहे प्रत्याशी संपर्क!, प्रचार से लेकर जीत के लिए कर रहे पूजा पाठ

कृष्णदत्त गौतम ने बताया कि वह छह साल से द्वारिका कुंज कॉलोनी में रह रहे हैं | कृषि कार्यों के कारण वह रोजाना सुबह नौ बजे गांव चले जाते हैं और रात को आते हैं | सोमवार को भी ऐसा ही हुआ था | शाम को बेटी अनुपमा को पड़ोसी नीरू ने फोन किया | उन्होंने बताया कि नौकरानी सीमा दो बार घर आई थी | मगर अंदर से दरवाजा नहीं खुला | चिंता होने पर बेटी घर आ गई जिसके बाद से ऐसी घटना की जानकारी सभी को हुई |

सूचना पर दमकल और पुलिस भी आ गई। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। ड्राइंग रूम के बगल के कमरे में राजरानी बेड पर मृत पड़ी मिलीं। उनका चेहरा जल गया था। पलंग जल रहा था। बेड के पास जला हुआ एसी फर्श पर पड़ा था। उसकी वायरिंग में आग लगी थी। लकड़ी की अलमारी भी जल गई थी। एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि एसी में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका है। जिसकी जांच की जा रही है।

See also  Agra: आकांक्षा समिति की बैठक: महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर

See also  Agra: आकांक्षा समिति की बैठक: महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.