मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो पर्यटन स्थल में एशिया का सबसे पहला हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग सेंटर का जल्द शुभारंभ होगा। यहां पर हेलीकॉप्टर उड़ाने की प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जेट सर्व फ्लाई ओला के सीएमडी एस रामओला के अनुसार यह ट्रेनिंग सेंटर एशिया का पहला ट्रेनिंग सेंटर है। जहां से मेडीकल एंबुलेंस की सेवाएं भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि पायलट ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। यहां पर 10 एयरक्राफ्ट आ चुके हैं। कुछ दिन बाद 10 एयरक्राफ्ट और आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यहां पर 200 से 300 पायलट को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। इसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता होगी। ट्रेनिंग की फीस 42 लाख रुपए निर्धारित की गई है। लड़कियों और महिलाओं के लिए इसमें 50 फ़ीसदी की छूट रहेगी। हर साल 100 पायलट यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके निकलेंगे।