Wired News : भाई ने अपनी ही बहन से की शादी, दो बच्चे भी कर लिए पैदे, 6 साल बाद हुआ खुलासा

Aditya Acharya
3 Min Read

शादी को लेकर दुनिया भर में कई तरह के रस्में निभाई जाती है। वहीं रीति रिवाज भी अलग अलग प्रकार की होती है। कई जगहों पर ऐसे रीति रिवाज निभाई जाती है जिसे सुनने या देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने अपनी ही सगी बहन के साथ शादी कर ली है। शादी के 6 साल बाद उनकों यह बात पता चला तो हैरान रह गया।

दरअसल, शख्स ने अपनी बात सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने साथ घटी एक घटना के बारे में बताया है। शख्स ने बताया कि उसके जन्म के तुरंत बाद ही किसी और ने एडॉप्ट कर लिया था। ऐसे में उसे अपने बायलॉजिकल माता-पिता के बारे में कुछ भी नहीं पता था।

See also  पति ने शादी के 8 साल बाद पत्नी से कहा- स्पा सेंटर में करो मसाज, पत्नी ने मरवा दी रेड

Brother sister marriage जब शख्स बड़ा हुआ तो शहर की एक लड़की के साथ अफेयर चल रहा था। जिसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली। अब उनके दो बच्चे भी है, लेकिन बच्चों के जन्म के बाद उनकी पत्नी ​बीमार होने लगी। इसी बीमारी के ट्रीटमेंट के दौरान शख्स के सामने ये राज़ खुला कि उसने जिस लड़की से शादी की है वो उसकी सगी बहन है।

Brother sister marriage आपको बता दें​ कि मेडिकल साइंस भी इस बात को मानता है कि डीएनए और खून मैच होने वाले रिश्तों में शादी करने से आने वाली पीढ़ी में जेनेटिक डिफेक्ट का खतरा बना रहता है। शख्स के साथ ऐसा ही धोखा हुआ। उसे अपनी शादी के 6 साल बाद पता चला कि वो जिस लड़की के साथ अपना परिवार बसा चुका है, वो उसकी अपनी बहन है।

See also  खंडहर में हाथ लगाते ही चमकी किस्मत, मेटल डिटेक्टर से मिला ढेर सारा खजाना!

ऐसे खुला मामले का सच
Brother sister marriage बता दें कि उनकी पत्नी की किडनी में दिक्कत थी और उसे ट्रांसप्लांट की ज़रूरत थी। उसके परिवार के लोगों ने टेस्ट करवाए लेकिन कोई किडनी डोनेशन के लिए मैच नहीं हुआ। हालांकि जब पति ने टेस्ट कराया तो न सिर्फ वो मैच था बल्कि पॉजिटिविटी रेट इतना हाई था कि डॉक्टर भी हैरान रह गए।

उन्होंने शख्स को बताया कि आमतौर पर माता-पिता के साथ बच्चों का मैच रेट 50 फीसदी होता है, लेकिन भाई-बहनों में ये रेट 100 फीसदी तक होता है। पति-पत्नी में ऐसा कभी नहीं होता, सिर्फ भाई-बहन ही इतने हाई रेट के साथ मैच हो सकते हैं। ये सुनकर शख्स दहल गया क्योंकि उसकी शादीशुदा ज़िंदगी को 6 साल हो चुके हैं और 2 बच्चों समेत उनका खुशहाल परिवार है।

See also  पति ने शादी के 8 साल बाद पत्नी से कहा- स्पा सेंटर में करो मसाज, पत्नी ने मरवा दी रेड
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement